PM मोदी बोले, राष्ट्रहित में कड़े फैसले लेती रहेगी सरकार
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
-
RGANEWS
-
RGA न्यूज कोलकाता
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भड़क गए। इस दौरान उन्होंने एक युवक को उसकी टांग तोड़ने की धमकी दे दी। उन्होंने युवक से कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं।
दरअसल, बाबुल सुप्रियो को सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान वो एक व्यक्ति से परेशान हो गये और उन्होंने युवक से कहा 'तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ।'
RGANEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र को लगभग 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। इनमें आईपीडीएस की 362 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण होना है जबकि शिलान्यास होने वाली योजनाओं में बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र व रीजनल सेंटर ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रमुख हैं।
RGANEWS
RGANEWS
बसपा मुखिया मायावती का नया बंगला नौ माल एवेन्यू भी काफी शानदार बनाया गया है। दो मंजिला इस भवन को बेहद आकर्षक बनाने के लिए गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इसे एक खास किस्म का पत्थर से सजाया-संवारा गया है।
बंगले को हराभरा रखने के लिए पेड़-पौधे भी खूब लगाए गए हैं। नए घर में एससी-एसटी समाज के महापुरुषों के साथ भी (तस्वीर उभारती पेटिंग) लगाई गई है।
RGANEWS
संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। बर्थडे रिटर्न गिफ्ट में वे करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों से जन्मदिन की खुशियां साझा करेंगे। स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे।
RGANEWS
पहले भी माता सीता के जन्म पर विवादित बयान देकर परेशनी उठा चुके डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को पीएम मोदी और सीएम योगी की तुलना भगवान श्रीराम से कर डाली। कहा कि जैसे भगवान श्री राम ने क्षत्रिय कुलभूषण होने के बाद भी जटायू से लेकर शबरी तक को साधा, उन्हें साथ लिया उसी प्रकार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चल रहे हैं। क्या अगड़ा-क्या पिछड़ा। अब जातिवाद की राजनीति नहीं, सबके विकास की बात होती है। सबको एक सूत्र में जोड़ने की बात होती है।
RGANEWS
फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद बाबूलाल ने कहा है कि एससी-एसटी ऐक्ट को लेकर वोटबैंक की राजनीति की जा रही है। इस ऐक्ट का पहले भी दुरुपयोग होता रहा है और अब भी इसकी संभावना है। उन्होंने स्वीकारा कि इसी को लेकर पूरे देश में लोग चिंतित हैं। लोगों में गुस्सा भी है। इसे हम पार्टी नेतृत्व को बताएंगे। ताकि ऐसा रास्ता निकाले कि इसका दुरुपयोग न हो।
RGANEWS महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सुझाव दिया है कि जेल में बंद मांओं से अलग किये गए बच्चों को हफ्ते में कम से कम तीन बार उनसे मिलने दिया जाए। बच्चों की तस्करी के मामले सामने आने के बीच यह सुझाव आया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को लिखा है कि जेल नियमावली में ऐसे प्रावधान को शामिल किया जाए जिसके तहत बच्चे जेल में बंद मां से हफ्ते में तीन बार मिल सकें जिससे महिला का बच्चों से संपर्क कम न हो।
नीतीश कुमार-प्रशांत किशोर
RGA न्यूज़ पटना-बिहार
राजनीति के चाणक्य और 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने वाले प्रशांत किशोर आज जनत दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठबंधन को जीत दिलाने में भी किशोर का महत्वपूर्ण योगदान था। बिहार के बाद उन्होंने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सत्ता हासिल करने में अहम मदद की थी।