हालमार्किंग से खरी होगी सोने की चमक, मजबूत होगा ज्वेलर्स और ग्राहकों के बीच विश्वास का रिश्ता
RGA न्यूज़
ज्वेलर्स सिर्फ हालमार्किंग वाली गोल्ड ज्वेलरी ही बेच पाएंगे।
सरकार ने 16 जून से सोने की ज्वेलरी पर अनिवार्य गोल्ड हालमार्किंग के नियम को लागू कर दिया। ज्वेलर्स सिर्फ हालमार्किंग वाली गोल्ड ज्वेलरी ही बेच पाएंगे। इससे ग्राहकों को नकली सोने या कम दाम के सोने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से निजात मिल सकेगी।