चार साल में सबसे मंहगा हुआ पेट्रोल और डीजल, सरकार पर बढ़ेगा उत्पाद शुल्क में कटौती का दवाब

RGA News आपको बता दें कि पिछले साल जून से ही सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां दैनिक आधार पर ईंधन कीमतों में संशोधन कर रही हैं।
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कीमतें रविवार को 73.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं है जो पिछले साल सालों के दौरान सबसे ज्यादा हैं। वहीं डीजल की कीमत भी 64.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है। ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढ़ने लगा है। उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती कर मंहगाई से राहत देगी।