Star Health के स्टॉक ने भी किया निवेशकों को निराश, 6 फीसद नीचे लिस्ट हुए शेयर


RGA news
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का IPO शुक्रवार को शेयर मार्केट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। यह IPO 6 फीसद कम प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। BSE में स्टॉक 848.8 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। जबकि ऑफर प्राइस 900 रुपये था
NSE पर यह 845 रुपये में लिस्ट हुआ।