गर्माया सोने का बाजार, त्योहारी सीजन में ग्राहक कर रहे जमकर खरीदारी


RGA न्यूज़
त्योहार और सहालग को देखते हुए जमकर हो रही खरीदारी। त्योहार पर इसके दाम बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए अभी सोने का बाजार गर्माया हुआ है। सोने के भाव अलग-अलग कैरेट के हिसाब से 48116 रुपये से लेकर 49141 रुपये प्रति दस ग्राम हैं।
सोना के भाव इन दिनों कम हैं, जिनके त्योहार पर बढ़ने की संभावना है।