पीजीडीएवी कॉलेज ने दूसरी कटऑफ लिस्ट की जारी, करें चेक


RGA:- न्यूज़
PGDAV Evening 2nd Cut off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सि
PGDAV Evening 2nd Cut off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University's PGDAV College) के पीजीडीएवी कॉलेज (PGDAV College Evening) ने अपनी दूसरी कट ऑफ सूची जारी कर दी है। कॉलेज ने बीए प्रोग्राम के लिए केवल 0.25 अंकों की दर्ज गिरावट की है। इसके तहत बीए हिंदी में सामान्य कैटेगिरी में 76,ओबीसी में 71.5, एससी 71,एसटी 62.5, पीडब्यलूडी में 55, ईडब्ल्यूएस 74 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके तहत बीकॉम ऑनर्स प्रोगाम में 93.5% फीसदी रही है। इसके अलावा ज्यादा डिटेल के लिए ऑफिशियल पोर्टल चेक कर सकते हैं।