कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश के आठ शहर आगे, आगरा सबसे ऊपर
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/hand_shake_1586219212.jpg)
RGANEWS
कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश के आठ स्मार्ट सिटी वाले शहरों के काम को देश भर में सराहा गया। इन शहरों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए बेहतर काम किए। यूपी के चयनित आठ शहरों में आगरा में सबसे बेहतर काम किया गया है। आगरा, कानपुर और लखनऊ के दो-दो प्रयासों को सराहा गया है। वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद व सहारनपुर के एक-एक काम को स्मार्ट सिटी वाले सौ शहरों की सूची में नजीर के रूप में शामिल किया गया है।