स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बरेली के श्यामतगंज का ओवरब्रिजं बना हादसों को तमासा

Praveen Upadhayay's picture

 हम आपको बता दे  आज शाम पांच  वजे के करीव महिल कास्टेंबल आरती शुक्ला अपने आवास से महिला थाना के लिए ड्यूटी पर श्यामतगज के ओवरब्रिज से हो जा रहीं थी तभी अचानक उड़ रहे मांझा उनके गले मे फस गया और उनका आधा गला कट गया और उनको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया हम आपको फिर याद दिला दे महिला कास्टेवल आरती शुक्ला से पहले भी इस श्यामतगंज ओवरब्रिज पर मांजे को लेकर और भी हादसे हो चुके है

बरेली के श्यामतगंज का ओवरब्रिजं बना हादसों को तमासा

Praveen Upadhayay's picture

 हम आपको बता दे  आज शाम पांच  वजे के करीव महिल कास्टेंबल आरती शुक्ला अपने आवास से महिला थाना के लिए ड्यूटी पर श्यामतगज के ओवरब्रिज से हो जा रहीं थी तभी अचानक उड़ रहे मांझा उनके गले मे फस गया और उनका आधा गला कट गया और उनको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया हम आपको फिर याद दिला दे महिला कास्टेवल आरती शुक्ला से पहले भी इस श्यामतगंज ओवरब्रिज पर मांजे को लेकर और भी हादसे हो चुके है

इन चीजों के सेवन से कभी नहीं होगी आयरन की कमी

पालक में आयरन काफी अधिक मात्रा में होता है। हीमोग्‍लोबिन की कमी होने पर पालक का सेवन करने से शरीर में इसकी कमी पूरी होती है।

 चुकंदर

आयरन का बेहतर स्रोत चुकंदर को माना जाता है। खून की कमी यानी एनीमिया की शिकार लोगों के लिए चुकंदर रामबाण है। इसको रोज अपने आहार में सलाद या सब्जी के रूप में प्रयोग करने से शरीर में खून बनता है।

सोयाबीन

 

सोयाबीन कैल्शियम और आयरन का एक बेहतरीन स्रोत है। यह शरीर के विकास में मदद करता है। यह त्वचा, नाखून और बाल के लिए भी फायदेमंद है।

मेवे

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.