कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के रिश्तेदार और उसकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/relatives_of_the_person_who_died_from_covid_19_and_his_mother_report_positive_1588182374.jpg)
RGANEWS
कोविड-19 से हजियापुर के युवक की बीते मंगलवार की देर रात एसआरएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली मौत है। युवक का चार दिन से एसआरएमएस में इलाज चल रहा था। रात में मृतक के एक रिश्तेदार और उसकी मां की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई है। साथ ही एसआरएमएस में 3 डाक्टर, 3 पैरामेडिकल स्टाफ का पूल सैंपल भी जांच में पॉजिटिव निकला है।