हिमाचल: सोलन हादसे में अबतक 7 की मौत, 28 को निकाला गया सुरक्षित, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

RGA News, हिमाचल प्रदेश सोलन
सोलन हादसे के बाद अबतक 17 जवानों समेत कुल 28 लोगों को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मलबे में अभी भी 7 जवानों के फसं होने की आशंका है।...
सोलन:- हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर एक तीन मंजिला होटल जमींदोज हो गया। इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। हादसे के बाद मलबे से अबतक 6 जवानों समेत एक नागरिक का शव निकाल लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर घटना स्नेथल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।