बोलेरो गिरी खाई में एक की मौत, 11 घायल

RGA News, उत्तरांचल चमोली
गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर नए बस अड्डे के पास एक बोलेरो वाहन करीब...
गोपेश्वर: घिघराण मोटर मार्ग पर नए बस अड्डे के पास एक बोलेरो वाहन करीब दस मीटर नीचे बाईपास रोड पर जा गिरा। वाहन में दो बच्चों व चालक समेत ग्यारह लोग सवार थे। इसमें से एक महिला की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।