RGA न्यूज: उत्तर प्रदेश में यहां होती है दुल्हन की नीलामी, बाकी रकम न चुका पाया तो पत्नी को उठा ले गए दलाल युवक ने की आत्महत्या

बागपत
यूपी के जनपद बागपत से महिलाओं की नीलामी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों एक युवती को 22 हजार रुपए में एक युवक ने खरीदा और उसके साथ शादी रचाई। युवती को ले जाते समय उस युवक ने थोड़े रुपये उधार किये थे तय वख्त में जब युवक बाकी के पैसे नही दे पाया तो दलाल युवती को उठा कर अपने साथ ले गए। जिसकी वजह से उस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिलाओं को नीलाम किये जाने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह है पूरा मामला