पुरस्कृत 19 बच्चों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, मुलाकात के समय खेल जैसे कई मुद्दों पर हुई रोचक चर्चा
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_01_2024-pm_rashtriya_bal_puraskar_2024_23636607.jpeg)
RGA news
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सात लोककल्याण मार्ग स्थित पीएम के सरकारी आवास में 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए पुरस्कृत नौ लड़कों और दस लड़कियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किए।सभी बच्चों ने विशिष्ट पुरस्कार के लिए उनके चयन का ब्योरा दिया।पीएम मोदी और बच्चों ने बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेलों समेत संगीत संस्कृति जैसे मुद्दों पर बातें कीं।