पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ की फिर उड़ी खिल्ली, BBL में बिना पैड पहने करने पहुंचे बैटिंग; देखें मजेदार वीडियो
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_12_2023-haris_rauf_23612125.jpeg)
RGA news
बिग बैश लीग में शुक्रवार को मेलबर्न और सिडनी थंडर के मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी देखने को मिला हो। दरअसल मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ आखिरी ओवर में चार गेंद पर चार विकेट गंवाए। इसके चलते हारिस रऊफ को तैयार होने का समय नहीं मिला और वह बिना पैड पहने ही मैदान पर आ गए।