ओवरसाइज्ड कपड़ों को इन तरीकों से करें कैरी, हर कोई हो जाएगा आपकी स्टाइलिंग का फैन
RGA news
अगर आपको ओवरसाइज्ड कपड़े पसंद तो हैं और अलममारी में इनकी कई सारी वैराइटी भी है लेकिन सिर्फ इसलिए इसे नहीं पा रही हैं क्योंकि आपको स्टाइल करना ही नहीं आता तो इसके लिए यहां दिए गए टिप्स पर गौर फरमाएं। ओवरसाइज्ड पैंट हो या शर्ट मैक्सी ड्रेस हो या ब्वॉयफ्रेंड शर्ट हर एक लुक में नजर आएंगी खास और खूबसूरत।