आगरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आखों में मिर्च झोंक कर लूटा
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_10_2021-crime_22122426_3.jpg)
RGA न्यूज़
फतेहपुर सीकरी के गांव औलेंडा निवासी नागेंद्र सिंह माइक्राे फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। वह फांउड्री नगर के राधा नगर में कलेक्शन करने आया था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसकी आंखों में मिर्च का स्प्रे डाल दिया। उसके हाथ से बैग लूटकर भाग गए।
आगरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की गई है।
आगरा, एत्माद्दौला इलाके में शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंक कर 37 हजार रुपये लूट लिए। घटनास्थल एत्माद्दौला-खंदौली सीमा से लगा होने के चलते दोनों थानाें की पुलिस मौके पर पहुंच गई।