Pulwama Terror Attack : वीर सपूत को याद कर हर आंख नम, मगर सीने में गौरव का भाव भी
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News जबलपुर मध्य प्रदेश
बुजुर्ग माता-पिता और परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन कहीं-कहीं गौरव से उनका सीना भी चौड़ा हो रहा था कि उनके लाल ने देश के लिए कुर्बानी दी।..
जबलपुर (मप्र) नाम- अश्विनी काछी, पिता का नाम- सुकरू काछी, उम्र 30 साल, गांव का नाम खुड़ावल। ये पहचान है उस अमर सैनिक की, जो पुलवामा हमले में शहीद हो गए। शहीद अश्विनी काछी के गांव का माहौल गमगीन है। शहादत से हर आंख नम है। बुजुर्ग माता-पिता और परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन कहीं-कहीं गौरव से उनका सीना भी चौड़ा हो रहा था कि उनके लाल ने देश के लिए कुर्बानी दी।