कभी आतंक ने नितिका के परिवार से छुड़ाया था कश्मीर, अब दिया माकूल जवाब


RGA news
नितिका सेना में अफसर बन चुकी हैं वह खुद उन सवालों का माकूल जवाब बनकर नए रूप में सामने हैं।
कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए जुल्मों की दस्तां को कोई कैसे भूल सकता है। खासकर वे परिवार इसे कभी नहीं भुला पाएंगे जिन्होंने जुल्म झेले हैं। यही कारण रहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करना पड़ा।