उत्तराखंड विस सत्र: आज पेश होगा 5370 करोड़ के अनुपूरक बजट, निर्धारित समय में पूरा हुआ प्रश्नकाल


RGA news
उत्तराखंड सरकार आज 5370 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने के अलावा कई विधेयक भी प्रस्तुत करेगी।विपक्ष ने कोरोना से लड़ाई के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाने की बात कही है। इसके अलावा जिलों के गठन समेत अन्य मसलों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है
उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, 5370 करोड़ के अनुपूरक बजट समेत ये विधेयक होंगे