चंडीगढ़ हेरिटेज फर्नीचर फिर नीलाम, अबकी बार बेल्जियम में एक करोड़ रुपये में बिकी चार हेरिटेज आइटम्स
RGAन्यूज़
चंडीगढ़ की चार हेरिटेज फर्नीचर आइटम एक करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। (फाइल फोटो)
इस साल की 11वीं ऑक्शन बेल्जियम के ब्रेकलेस शहर में 23 जून को हुई है। इस ऑक्शन में चंडीगढ़ की चार हेरिटेज फर्नीचर आइटम एक करोड़ रुपये में बेची गई। यह सभी फर्नीचर आइटम चंडीगढ़ के क्रिएटर आर्किटेक्ट ली कारबुजिए के कजिन पियरे जेनरे नए डिजाइन की थी