हिमाचल जाने वालों के लिए अच्छी खबर, कल से बहाल हो जाएंगी पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज सेक्शन की ट्रेनें


RGAन्यूज़
तीन दिनों से बाधित चल रहे पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर वीरवार को कभी भी मंडल द्वारा ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी हो सकता है। ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है
हिमाचल जाने वालों के लिए अच्छी खबर, कल से बहाल हो जाएंगी पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज सेक्शन की ट्रेनेंवीरवार से पठानकोट-गुलेर नैरोगेज सेक्शन की सभी छह ट्रेनें बहाल हो सकती हैं।