कौशांबी में बदमाशों ने शिक्षक से बाइक और नकदी लूटी, तमंचा के जोर पर वारदात को अंजाम दिया
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_10_2021-crime_1_22109447_2.jpg)
RGA न्यूज़
कौशांबी में पिपरी थाना क्षेत्र के चंद्रसेन गांव निवासी कंधई सिंह पुत्र बचई सिंह निजी स्कूल के शिक्षक हैं। शनिवार को किसी काम के सिलसिले में प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें तमंचे के जोर पर लूट लिया। पुलिस बदमाशाें की तलाश कर रही है।
कौशांबी में शिक्षक को बदमाशों ने तमंचे के जोर पर लूट लिया।