प्रयागराज में अपहृत शातिर स्कूल प्रबंधक तो छुड़ा लिया गया, अब उसकी कारस्तानी का पता लगाएगी पुलिस
RGA न्यूज़
प्रबंधक तो पुलिस ने छुड़ाने के बाद जांच कर रही है कि उसने कैसे शिक्षिका की नौकरी लगवाई थीे।
औद्योगिक थाने में रजनीकांत के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म धोखाधड़ी धमकी जानलेवा हमले जैसे कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। इस आधार पर माना गया है कि रजनीकांत भी आपराधिक प्रवृत्ति का और जालसाज है। पुलिस उसे अगवा करने के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है।