शादी समारोह से बेटे संग लौट रहे थे दंपती, प्रयागराज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_06_2021-naini_accident_21757844_02819932.jpg)
RGA न्यूज़
लेप्रोसी मिशन चौराहे पर रविवार देर रात ट्रक की टक्कर से पिता राजेश और पुत्र विभोर की मौत हो गई।
राजेश श्रीवास्तव ने रविवार देर शाम पत्नी रेखा और नौ वर्षीय पुत्र विभोर के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर गए थे। देर रात वह स्कूटी पर पत्नी और बेटे के साथ घर लौट रहे थे। वे नए पुल को पारकर आगे बढ़े तभी अनहोनी हो गई