अज़हरी मियां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले गए जेल, बवाल करने 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली। रविवार को व्हाट्सएप पर ताजुशशरिया हज़रत अज़हरी मियां पर विवादित पोस्ट करने पर बवाल मच गया था। पोस्ट से गुस्साए लोग धारा 144 का उल्लंघन करते हुए किला थाने पहुंचे और जमकर बवाल काटा। पुलिस ने थाना घेरकर हंगामा करने वाले 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही विवादित पोस्ट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया।