यूपी में स्कूलों को मान्यता देने में जमकर मनमानी, 72 बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
RGA news
शिक्षा निदेशक ने 72 जिलों के बीएसए को लिखा है कि समय में स्कूलों की मान्यता निस्तारित न होने से निरस्त हुए हैं। सभी से 18 मई तक ई-मेल पर स्पष्टीकरण मांगा है। तीन जिलों हमीरपुर झांसी और लखीमपुर खीरी ने तय समय में प्रकरणों का निस्तारण किया
उत्तर प्रदेश में 666 स्कूलों के मान्यता प्रकरण अनदेखी से निरस्त।