हरियाणा पूर्व सीएम ओपी चौटाला की जेल से रिहाई का प्रण पूरा होने पर समर्थक ने 8 साल बाद कटवाई दाढ़ी


RGA न्यूज़
ओपी चौटाला के रिहा होने का प्रण पूरा होने पर ओमप्रकाश ने अपनी दाढ़ी मूंछे बनवाई और लड्डू भी बांटे
2013 में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला की गिरफ्तारी के बाद गांव भरोखां निवासी ओमप्रकाश नाई ने प्रण लिया था कि जब तक चौ. ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई नहीं हो जाती तब तक वह दाढ़ी मूंछ नहीं बनवाएगा। अब ओपी चौटाला के छूटने की घोषणा पर आज दाड़ी कटवाई।