हंगरी में दमखम दिखाएंगे पानीपत के 3 पहलवान, विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में हुआ सेलेक्शन


RGA न्यूज़
पानीपत के तीन पहलवान सागर, कोमल और साहिल।
पानीपत के तीन पहलवान सागर कोमल और साहिल का विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। 19 से 25 जुलाई को हंगरी में चैंपियनशिप होगी। सागर और कोमल पहले भी कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं।
पानीपत, राजनगर के सागर जागलान, पट्टीकल्याणा की कोमल पांचाल 46 और इसराना के साहिल जागलान का 92 किलोग्राम में इंडिया कुश्ती दल में चयन हो गया है। इसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल लिए गए थे।