सर्राफा व्यापारी राजीव गुप्ता का मोहल्ला साहूकारा मढ़ी पर होगा दसवां संस्कार कार्यक्रम


RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह फतेहगंज
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के सर्राफा व्यापारी राम गुप्ता ने बताया अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे परम पूज्यनीय पिताजी श्री राजीव गुप्ता जी पुत्र स्वर्गीय सुरेश गुप्ता का स्वर्गवास दिनांक 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को हो गया था। उनका दसवां संस्कार 12 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को प्रातः 8 बजे से दसवां स्थल मढी मंदिर के पास मोहल्ला साहूकारा में होगा। एवं तेरहवीं दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन इतवार को होना सुनिश्चित हुई है। ब्राह्मण भोज निज निवास मोहल्ला अंसारी सब्जी मंडी फतेहगंज पश्चिमी।