श्री रामलीला सर्व जाति समति ने मनाया दशहरा त्योहार
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
श्री रामलीला सर्व जाति समिति, कटरा चांद खां ,मौर्य मंदिर, बरेली ने दशहरा मनाया l श्री रामलीला सर्व जाति समति ने मनाया दशहरा त्योहार
बरेली, :- श्री रामलीला सर्व जाति समिति, कटरा चांद खां, मौर्य मंदिर बरेली के तत्वावधान में आज दशहरा मनाया और दशानन रावण का पुतला फूंका गया और रामलीला का मंचन किया गया अवसर पर तमाम मोहल्ले के बच्चों ने राम ,लक्ष्मण सीता, रावण, हनुमान और अन्य कलाकारों का किरदार निभाया और रामलीला का मंचन किया गया I जिसमें राम और लक्ष्मण का भीषण संग्राम मेघनाथ व रावण मध्य हुआ और दोनों मारे गए l