सपा पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान हज के लिए हुए रवाना
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली,अताउर्रहमान हज पर रवाना,काबे शरीफ़ मदीना शरीफ़ में आज़मीन करेंगे ताजुशशरिया के लिये खास दुआँ,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री अताउर्रहमान अपनी पत्नी फरीदा रहमान के साथ आज हज के लिये रवाना हुऐ इस मौके पर समिति ने आवास विकास कालोनी निवास पर रुख़्सती इस्तक़बाल फूलो के हार पहनाकर गले मिलकर विदाई दी,