बरेली में 28, शाहजहांपुर में पांच फीसद फसल खराब
बरेली संवाददाता
(बारिश से बर्बाद हुई रबी की फसल से किसानों को भारी नुकसान हुआ)
बरेली। बारिश से बर्बाद हुई रबी की फसल से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि कृषि विभाग, तहसील स्तर के कर्मचारी और बीमा कंपनी के संयुक्त सर्वे में बरेली में रबी फसलों को सिर्फ 28 फीसद नुकसान हुआ है। शाहजहांपुर जिले में सिर्फ पांच फीसद फसलों को नुकसान हुआ। जबकि पीलीभीत और बदायूं से फसल बर्बाद की रिपोर्ट अब तक मंडल में नहीं आ सकी है।