अंबेडकरनगर में ट्रेलर ने राहगीरों को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने पीछा कर रहे ARTO को पीटा-जीप फूंकी
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-mob_torches_government_jeep_21730463.jpg)
RGA news
गुस्साई भीड़ ने उनकी सरकारी जीप को आग के हवाले कर दिया।
अंबेडकरनगर में आरटीओ बीडी मिश्र अपने चालक व दो सिपाहियों के साथ सरकारी जीप से ओवरलोड ट्रेलर का पीछा कर रहे थे। आरटीओ को पीछे आता देख ट्रेलर लेकर चालक भागने लगा इस दौरान ट्रेलर ने बाइकों और राहगीर को रौंद दिया।