मेरठ में हेडकांस्टेबल के घर को बम को उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_06_2021-bomb_threat_in_meerut_21721676_12303244.jpg)
RGA news
बीएसएफ के इंस्पेक्टर ने कंट्रोल रूम को घर के अंदर बम होने की सूचना दी थी।
मेरठ में एक हेडकांस्टेबल के घर को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर डाग स्क्वाड और बम डिस्पोजल दस्ता तथा फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक घर के अंदर का कोना-कोना तलाशा गया। लेकिन कोई बम नहीं मिला