चिकित्सक के घर डाका, 15 घंटे में पर्दाफाश
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_06_2021-11mth_8_11062021_453_21729815_64443.jpg)
RGA news
चिकित्सक के घर डाका, 15 घंटे में पर्दाफाश
लूट का माल और वारदात में इस्तेमाल कार बरामदलुटेरों में हरियाणा और मध्य प्रदेश का एक-एक व्यक्ति शामिल
मथुरा: शहर के द्वारिकापुरी मुहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े चिकित्सक के यहां पड़ी डकैती का पुलिस ने 15 घंटे बाद ही पर्दाफाश कर दिया। गाड़ी नंबर के सहारे पहुंची पुलिस ने घटना के 15 घंटे में ही पांच बदमाशों को दबोच लिया। इनके पास से लूट का माल और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। बदमाशों में दो सगे भाई और उनका एक मामा भी शामिल है।