आगरा में होटल के सामने खड़ी कार ले जाते चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
RGA news
रमाडा टोल टैक्स पर चोरों द्वारा कार का टोल टैक्स कटाने की पुष्टि हुई।,
ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र का मामला। होटल के सामने खड़ी कार को ले भागे चोर। सोमवार की सुबह पांच बजे कार को गाय पाकर स्टाफ ने मैनेजर ने को सूचना दी।
आगरा,आगरा के एक होटल के सामने खड़ी कार को सोमवार की आधी रात को चोर ले भागे। उनकी यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चाेर कार से आए थे। उनका एक साथी कार से उतरा, होटल के सामने खड़ी कार लेकर भाग गया।