चलती ट्रेन से टीटी ने फौजी को दिया धक्का, फौजी का कटा पैर हालत गंभीर


RGAन्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
RGAन्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
RGAन्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बरेली में पकड़ा गया फर्जी दरोगा महिला अधिवक्ता से शादी की बात करने आया था, शक होने पर पुलिस को दी सूचना, जानकारी के अनुसार बरेली में थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया है। जिसने बरेली में रहने वाली अधिवक्ता से पहले फेसबुक पर दोस्ती की। जिसके बाद शादी करने की बात कहकर आज उससे मिलने आया था। लेकिन बातचीत में शक होने पर अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
RGAन्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि घटना बारादरी की आशियाना कालोनी स्थित भरतौल निवास की है। पिता रोजाना सुबह पांच बजे अकेले टहलने निकलते हैं। दस नवंबर को वह टहलने नहीं निकले। इसी दिन सुबह करीब सवा पांच बजे एक बदमाश घर पर घुस आया।
RGAन्यूज़ पंजाब अमृतसर
RGAन्यूज़ हरिद्वार मंगलौर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र के ग्राम खुड्डा नगला निवासी युवती का निकाह पांच साल पहले सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के सांपला गांव निवासी युवक से हुआ। दंपती का तीन साल का एक बेटा भी है।
मंगलौर: कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में दूसरा निकाह करने पहुंचे व्यक्ति की पत्नी ने जमकर हंगामा किया। पत्नी ग्राम प्रधान है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
देवबंद के सांपला गांव निवासी युवक से हुआ निकाह
RGAन्यूज़ संवाददाता बिजनौर
Bijnor News बिजनौर के नहटौर के मोहल्ला जोशियान निवासी युवक जोनी 12 नवंबर की सुबह से घर से निकला था। उसी दिन से स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसका पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह बाग में आम के पेड़ पर शव लटका हुआ मिला
बिजनौर, संवाददाता। नहटौर नगर की जिगर कालोनी में स्थित एक बाग में सोमवार को आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक दो दिन से लापता था। पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि स्वजन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
12 नवंबर की सुबह से था लापता
RGAन्यूज़ प्रयागराज प्रतापगढ़
10 साल के मासूम नैतिक मिश्र की मौत पहेली बन गई है। उसका शव उसके ही घर के सामने नीम के पेड़ से फंदे से लटका पाया गया था। घर वाले उसकी मौत का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। शक है कि यह साजिशन कत्ल की घटना है।
प्रतापगढ़:- पूरे बंसी अंतू गांव में 10 साल के मासूम नैतिक मिश्र की मौत पहेली बन गई है। उसका शव उसके ही घर के सामने नीम के पेड़ से फंदे से लटका पाया गया था। घर वाले उसकी मौत का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। वह अब तक तहरीर देने भी नहीं पहुंचे हैं जबकि शक है कि यह साजिशन कत्ल की घटना है।
शाम को दिखा बच्चे का शव पेड़ पर फंदे से लटका
RGAन्यूज़ ब्यूरो चीफ आगरा सोनू शर्मा
आगरा:- वाहन चोरों का गिरोह शहर से दोपहिया वाहन चोरी करके देहात में बेच रहा था। यह गैंग तमंचे के साथ पुलिस से बचने को चिली स्प्रे भी साथ लेकर चलता था। पुलिस ने गैंग के सदस्यों की सिकंदरा क्षेत्र में घेराबंदी की तो एक चोर ने पुलिस टीम पर चिली स्प्रे करके भागने की कोशिश की। मगर, पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके चार अन्य साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।इनमें एक दुकानदार भी शामिल है। पुलिस ने गिरोह से नौ दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
चिली स्प्रे कर भागने का किया प्रयास
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह