राशिफल 5 अगस्तः आज इन राशियों में भाग्यवृद्धि के योग, देखें अपनी राशि

RGA न्यूज राशिफल
आचार्य पंडित मेधाव्रत शास्त्री
मेष:आज का दिन आपके लिए शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिजन, स्नेहीजन तथा मित्रों के साथ समारोह में उपस्थित रह सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साह रहेगा, लेकिन अति उत्साह से हानि न हो इसका ध्यान रखें।
वृषभ:शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप व्यग्र रहेंगे। चिंताओं के कारण मानसिक भार रह सकता है, जो आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ रख सकता है। परिजनो के साथ भी मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें। बिना सोचे समझे निर्णय न लें।