पश्चिम बंगाल: बम-गोली से थर्राया बाराबनी, तोड़फोड़ आगजनी, BJP और TMC ने एक-दूसरे पर जड़े आरोप
पश्चिम बंगाल: बम-गोली से थर्राया बाराबनी, बाइकों में तोड़फोड़, हुई आगजनी
RGA न्यूज़ आसनसोल पश्चिम बंगाल
आसनसोल:- विधानसभा चुनाव के पहले शिल्पांचल में राजनीतिक हिंसाओं का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार को बाराबनी थानांतर्गत जामग्राम इलाका बम एवं गोलियों से थर्रा गया। इस दौरान टीएमसी औऱ भाजपा एक-दूसरे पर बमबाजी और गोलीबारी का आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है।इस दौरान दर्जनों बाइकों में तोड़फोड़- आगजनी की गयी। इस दौरान तीन लोगों के गोली लगने से जख्मी होने की सूचना है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।