बेअसर रहा बंद : ग्रामीण भारत बंद पर भारी पड़ी किसान संगठनों की गुटबाजी, आम दिनों की तरह खुले रहे बाजार
RGA न्यूज़ लखनऊ
भाकियू ने किया किनारा टिकैत बोले- किसानों का नहीं राजनीतिक था बंद। विभिन्न संगठनों की ओर से बंद की घोषणा और यूपीटीईटी व आइआइटी जेई के परीक्षाओं के चलते सतर्क रहा प्रशासन।...
लखनऊ:- किसान-मजदूरों के मुद्दों को लेकर बुधवार को आहूत ग्रामीण भारत बंद पर किसान संगठनों की गुटबाजी भारी पड़ी। श्रमिक संघ और वाम दलों का समर्थन मिलने से शहरी इलाकों में बंद का असर कार्यालयों व कारखानों में ही दिखा। सामान्य जनजीवन पर भी कोई प्रभाव नहीं नजर आया।