वकील का शव रखकर चक्काजाम, रोडवेज की बस फूंकी
RGANews
मनमोहन पार्क के पास गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे वकील राजेश की हत्या के बाद भारी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए। एसआरएन से शव लाकर एमजी मार्ग पर रखते हुए जाम लगा दिया। दूसरी ओर कचहरी में वकीलों ने एसएसपी आकाश कुलहरि से मुलाकात की। हत्यारोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। वकीलों एक समूह इतना आक्रोशित हुआ कि एसएसपी आफिस के सामने ही एक रोडवेज बस फूंक दी।