सिद्धबली गंगा वाटिका निर्माण के लिए 48लाख की सुकृति
RGA News कोटद्वार
कोटद्वार: लैंसडौन वनप्रभाग की कोटड़ी रेंज में निर्माणाधीन ईको पार्क को सिद्धबली गंग...
कोटद्वार: लैंसडौन वनप्रभाग की कोटड़ी रेंज में निर्माणाधीन ईको पार्क को सिद्धबली गंगा वाटिका के नाम से तैयार किया जाएगा। वाटिका निर्माण के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत 48 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार पहुंचकर वाटिका निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।