Husqvarna Vitpilen और KTM की बाइक में कंपनी ने की 8,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें नई कीमतों की पूरी सूची
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_12_2020-husqvarna_21146387.jpg)
RGA न्यूज़
Husqvarna vitpilen के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: Husqvarna
नई दिल्ली,देश में बढ़ती महंगाई का असर वाहनों पर बखूबी देखने को मिल रहा है, अगर आप केटीएम या हुस्क्वर्ना बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बता दें, कंपनी ने KTM और Husqvarna बाइक की कीमतों में वृद्धि कर दी है। सीधे शब्दों में कहें तो यह मूल्य वृद्धि पिछले सप्ताह लागू हुई थी। जिसमें केटीएम 200 ड्यूक, केटीएम आरसी 125 और हुस्कर्ण 250 सीसी की जुड़वां बाइक्स जैसे सभी मॉडलों को शामिल किया गया है।