विदेशी मुद्रा भंडार फिर नए रिकॉर्ड पर, पिछले सप्ताह के आखिर में 585.324 अरब डॉलर पर पहुंचा


RGA न्यूज़
समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य 4.168 अरब डॉलर मजबूत होकर 541.642 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 31.5 करोड़ डॉलर चढ़कर 37.026 अरब डॉलर पर पहुंच गया।