श्रम मंत्रालय ने मैन्यूफैक्चरिंग, खनन और सेवा क्षेत्रों के लिए मॉडल स्थायी आदेश मसौदे पर मांगे विचार


RGA न्यूज़
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय PC: File Photo
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मैन्यूफैक्चरिंग खनन और सेवा क्षेत्रों के लिए मॉडल स्थायी आदेश के मसौदे पर साझीदारों से प्रतिक्रिया मांगी है। इससे मंत्रालय को सेवा शर्तो तथा कर्मचारियों के व्यवहार से संबंधित मानक तय कर करने में मदद मिलेगी।