सर्वधर्म सेवा समिति संरक्षक सुरेश चंद शर्मा का दसवां एवं तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम


*दसवां/ तेरहवीं*
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिताजी पंडित सुरेश चंद शर्मा पुत्र स्वर्गीय पंडित अशर्फीलाल शर्मा सेवानिवृत्त (NER रेलवे) एवं संरक्षक सर्वधर्म सेवा समिति का निधन 26 मार्च 2023 दिन रविवार को हो गया है जिनका दसवां संस्कार दिनांक 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को 1 से 2:00 तक स्थान सिटी कर्मशाला सिटी सब्जी मंडी पर संपन्न होगा एवं तेरहवीं ब्रह्मभोज दोपहर 12:00 दिन शुक्रवार 7 अप्रैल 2023 को हमारे निज निवास स्थान 196, छोटी बमनपुरी बरेली मैं संपन्न होगा