67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने हासिल की PHD की डिग्री, पूरा किया माता-पिता का सपना


RGA न्यूज़
ऊषा लोदया ने 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पीएचडी की डिग्री हासिल
गुजरात के वडोदरा में रहने वाले ऊषा लोदया (Usha Lodaya) ने 67 साल की उम्र में PHD की डिग्री हासिल कर मिसाल पैदा की है। 20 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ चुकी ऊषा ने 60 साल की उर्म में दोबारा पढ़ाई शुरू की और माता-पिता का सपना पूरा किया।