महज 22 साल की आयु में आइपीएस बने आदर्श कांत शुक्ल, पहले ही प्रयास में सफल
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-adarsh_kant_shukla_22051584_20745946.jpg)
RGA न्यूज़
बाराबंकी निवासी आदर्श कांत शुक्ल ने महज 22 वर्ष की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर आइपीएस बन गए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि से परिवारजन और जिले का नाम रोशन किया है।
नेशनल पीजी कालेज लखनऊ से बीएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया था।