दादी का अंतिम संस्कार कराने गए युवक की राम गंगा में डूब कर हुई मौत, घर में मचा कोहराम
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ श्रीनगर से अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर में अमरनाथ पवित्र गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थाई टेंट भी तेज बहाव की चपेट में आ गए,
RGAन्यूज़ समाचार संपादक अवधेश शर्मा
राजकीय कृषि रक्षा इकाई नवाबगंज की छत भरभरा कर गिर गई उसी समय भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं शशी कपूर निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत ,प्रधान धर्मेंद्र कुमार जब ट्राइकोडर्मा लेने आये मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ,शशी कपूर, धर्मेंद्र प्रभारी कृषि रक्षा ईकाई भानुप्रताप बाल बाल बचे हो सकती थी बड़ी घटना इससे पूर्व में भी क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की शिकायत की जा चुकी थी घबराएं हुए मण्डल अध्यक्ष शशी कपूर ने जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह को घटना की जानकारी दी और कहा भविष्य में ऐसी घटना न घटे इसे तत्काल प्रभाव से ठीक करा दे कर्मचारियों में दहशत है
*टूटी सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल*
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शीशगढ़ _ राजश्री मेडिकल कॉलेज की बस पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा घुसी बस के अंदर बैठे लोगों की चीख पुकार मच गई और आनन फानन में सभी लोगों को बस से वाहर निकलकर राहत की सांस ली। गनीमत रही कि बस नही पलटी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक डालचंद को बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजने के बाद सभी लोगों को दूसरी बस से राजश्री मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया।
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव भकाबा नहर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी मृतक दो बच्चों का पिता था तथा सात वाहनों का अकेला भाई था,
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे ANA कॉलेज रोड झुमका तिराहे के पास आज दोपहर में कार के अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर कार कई बार पलटा खाने के बाद हाईवे पर पलट गई कार में बैठे पति पत्नी और उनके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया और पति पत्नी का इलाज चल रहा है
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ खेत के चारो ओर लगाए गए तारो में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से किसान हरीश कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान हरीश कुमार खेत में काम कर किसान घर लौट रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक के भाई ने खेत स्वामी सत्यवीर के खिलाफ मीरगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।