मीरगंज राम गंगा में डूबा किशोर घर में मचा कोहराम
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220516-WA0048.jpg)
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा
बरेली बुद्ध पूर्णिमा के दिन रामगंगा में लापता फरीदपुर के पत्रकार योगेश पांडे के बेटे अभिनव पांडे 12 वर्षीय का आज मिला सब कल सुबह लगभग 8:00 बजे योगेश पांडे अपने परिवार के अन्य साथियों के साथ रामगंगा में नहाने गए थे तभी से उनके बेटे अभिनव पांडे नहाते समय पानी में लापता हो गए काफी ढूंढने के बाद काफी मुश्किल से पुलिस तथा गोताखोरों की मदद से आज दूसरे दिन लगभग सुबह 7:00 बजे घटनास्थल से लगभग 300 मीटर आगे मिला अभिनव पांडे का सब को पोस्टमार्टम हाउस मैं पोस्टमार्टम के लिए लाया गया परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है
RGA _ न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप
RGA _ न्यूज़ संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही _ शौच को गए किसान को जंगली आवारा सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। मौत की सूचना पर घर में मजा कोहराम
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _ बरेली में तैनात महिला सिपाही की बेटी की बोरवेल में गिरकर हुई मौत, जानकारी के अनुसार इसी सोमवार को महिला सिपाही अर्चना सिंह की 6 साल की मासूम बेटी मंजरी चौधरी का जन्मदिन था. महिला सिपाही जब ड्यूटी से अपने सरकारी आवास लौटी तो तो उनकी बेटी (आवास) घर पर पर नहीं थी. इसके बाद उन्होंने बेटी को काफी तलाश किया मगर वह कहीं नजर नहीं आई.
इसी दौरान एक व्यक्ति को बोरवेल के पास बच्ची की चप्पल मिली. इसके बाद बोरवेल में बच्ची को तलाश किया गया तो बोरवेल में बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ सुबह तड़के 4 बजे झुमका तिराहे से पहले हुआ हादसा, दिल्ली से ऑर्डर बुक करा कर वापस आ रहे थे चालक समेत चारों व्यापारी,।
RGA _न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली मीरगंज _ कस्बे में हाइवे किनारे सिंधौली चौराहा पर दो खाली मैक्स खड़ी थी। दोपहर 12 बजे बरेली की ओर से आ रही पिकअप ने दो मैक्स को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप और मैक्स दोनों रोड किनारे खाई में पलट गई। जिससे नगरिया कल्याणपुर निवासी टीटू अंसारी की मैक्स क्षतिग्रस्त होकर खाई में गिरी और दूसरी मैक्स कस्बा निवासी पुलिस कर्मी की बताई जाती है। सिंधौली चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। गनीमत रही हादसे के वक्त मैक्स खाली थीं नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था